नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली में सभी राशनकार्ड धारकों को दो माह का राशन मुफ्त दिया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से दिल्ली के करीब 72 लाख कार्डधारी लाभान्वित होंगे.
कोरोना लॉकडाउन के कारण गरीब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस वक्त उनकी सहायता करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली में रहने वाले 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने तक मुफ्त राशन देगी। pic.twitter.com/lBcBQrRbmT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2021
ऑटो और टैक्सी चालक दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का अभिन्न अंग है। लॉकडाउन के दौरान ऑटो और टैक्सी चालकों की रोज़ी रोटी पर बुरा असर पड़ता है। पिछले साल की तरह इस बार भी हमने दिल्ली के ऑटो और टैक्सी चालकों को ₹5 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/a0mUnYjR5B
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2021
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे.https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1389480671127560192
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दो माह तक चलने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान राशनकार्डधारको और टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को जीवनयापन के लिए यह सुविधा दी है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो क्लिप के साथ अपील करते हुए कहा है कि यह राजनीति का नहीं, इंसानियत का समय है. इस कठिन दौर में मेरी सभी से अपील है कि एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आयें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”कोरोना लॉकडाउन के कारण गरीब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस वक्त उनकी सहायता करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली में रहनेवाले 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने तक मुफ्त राशन देगी.”
साथ ही कहा कि ”ऑटो और टैक्सी चालक दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का अभिन्न अंग है. लॉकडाउन के दौरान ऑटो और टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ता है. पिछले साल की तरह इस बार भी हमने दिल्ली के ऑटो और टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.”