22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amanatullah Khan: ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पुलिस पर हमला करने के आरोप में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दिया है. कोर्ट ने उन्हें पुलिस जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया है.

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है. दिल्ली के जामिया नगर में 10 फरवरी को पुलिस की एक टीम पर कथित रूप से हमला करने के मामले में गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही थी. इस बीच अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 24 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण दे दिया है. साथ ही, कोर्ट ने खान को यह भी कहा कि जब भी जांच अधिकारी निर्देश दें वह मामले की जांच में शामिल हों. बता दें, अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह निर्देश दिया.

सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ का कोर्ट ने दिया निर्देश

कोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि वो जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं. खान के वकील ने यह भी दावा किया कि अमानतुल्लाह के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह खान से ऐसी जगह पूछताछ हो जहां सीसीटीवी लगे हों. कोर्ट के फैसले के बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा- “सब कुछ कोर्ट में है, मैं वहीं सब कुछ कहूंगा. मैं आज शाम 5 बजे जांच में शामिल होऊंगा.”

24 फरवरी तक दस्तावेज जमा करे पुलिस- कोर्ट

दिल्ली की अदालत ने मामले को लेकर पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा घटना से संबंधित सभी दस्तावेज 24 फरवरी तक पुलिस अदालत में पेश करें.

क्या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है पुलिस ने खान के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि विधायक की अगुवाई में आई भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी शाबाज खान की हिरासत से भागने में मदद की.

अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही हूं- खान

इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि घटना के बाद से अमानतुल्लाह खान फरार है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में अमानतुल्लाह खान ने कल यानी बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे केस में फंसा रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि वो कहीं भागे नहीं हैं, बल्कि अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में है.

Also Read: Delhi New CM : कौन होगा सीएम? दो उपमुख्यमंत्री की चर्चा तेज, इन्हें मंत्री पद दे सकती है बीजेपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें