Ambedkar Nagar Assembly Constituency: आप लगाएगी हैट्रिक या पलटेगी बाजी, दिलचस्प होगा अंबेडकरनगर का चुनाव

Ambedkar Nagar Assembly Constituency: साल 2020 के विधानसभा चुनाव अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर चुनाव होने जा रहा है. आम इस सीट से हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है.

By Pritish Sahay | January 27, 2025 6:09 PM

Ambedkar Nagar Assembly Constituency: अंबेडकर नगर देश की राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक सीट है. साल 2020 के चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. बीते दो विधानसभा चुनाव में आम उम्मीदवार ने इस सीट से जीत दर्ज की है. पार्टी को इस बार हैट्रिक की उम्मीद है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस की ओर से इस बार आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती मिल सकती है.

आंबेडकर नगर विधानसभा सीट दक्षिण दिल्ली जिले में स्थित है. यह दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र 2008 परिसीमन के अस्तित्व में आया है. दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आंबेडकर नगर के अलावा 9 अन्य विधानसभा सीटें हैं, जिनमें बिजवासन, देवली, कालकाजी, संगम विहार, छतरपुर, पालम, तुगलकाबाद, बदरपुर और महरौली शामिल हैं.

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2020 के विधानसभा चुनाव अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस सीट पर AAP प्रत्याशी अजय दत्त ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार खुशीराम चुनर को हराया था. अजय दत्त ने 28 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनर को मात दी थी. चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी यदुराज चौधरी ने तीसरी पोजीशन हासिल की

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवारपार्टीवोट

डॉ अजय दत्तआम आदमी पार्टी62,871
खुशीराम चुनारबीजेपी34,544
यदुराज चौधरीकांग्रेस2,138
सतीशबीएसपी620
नोटानोटा496
रश्मि रायकवारनिर्दलीय250
नरेश कुमार चंडालियानिर्दलीय84

अंबेडकर नगर से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो बार के विधायक और पार्टी नेता डॉ अजय दत्त को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने खुशीराम चुनार पर दांव लगाया है. जबकि, कांग्रेस ने जय प्रकाश को टिकट दिया है. एक नजर डालते हैं विभिन्न पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर

उम्मीदवारपार्टी

डॉ अजय दत्तआम आदमी पार्टी
जय प्रकाशकांग्रेस पार्टी
खुशीराम चुनारभारतीय जनता पार्टी
सेवा दासबीएसपी
अरुणहरियाणा जनसेवा पार्टी
गुलशन भारतीराइट टू रिकॉल पार्टी
दर्शन सिंहआजाद समाज पार्टी
राजीव कुमारभारतीय राष्ट्रवादी पार्टी
अशोक कुमारनिर्दलीय

अंबेडकर नगर सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
अजय दत्तआम आदमी पार्टी 2020
अजय दत्तआम आदमी पार्टी 2015
अशोक कुमार आम आदमी पार्टी 2013
प्रेम सिंह कांग्रेस 2008

Also Read: Delhi Cantt Assembly Constituency: दिल्ली कैंट विधानसभा सीट, AAP-बीजेपी और कांग्रेस में हो सकता है कड़ा मुकाबला

यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version