10 करोड़ का आलीशान घर, 3 पत्नियां, सरकारी लिंक, मिलिए अनिल चौहान से जिन्होंने चुराईं 5,000 कारें
भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल चोरों में से एक अनिल चौहान को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. अनिल ने 5 हजार से ज्यादा कारें चोरी की है. उन्हें शानदार जीवन शैली के लिए जाना जाता है.
भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल चोरों में से एक, अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस ने तीन महीने से अधिक की खोज के बाद मध्य दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अनिल चौहान पर 5,000 से अधिक कारों की चोरी करने का आरोप है. बता दें कि अनिल को 10 करोड़ का आलीशान बंगला, 3 पत्नियां के साथ अपनी शानदार जीवन शैली के लिए जाना जाता है.
25-30 सहयोगियों की मदद से कारों को करता था चोरी
अनिल चौहान 25-30 सहयोगियों की मदद से गंगटोक, असम के कुछ हिस्सों, नेपाल और अन्य स्थानों पर चोरी की कारों को सफलतापूर्वक बेचता था. हालांकि उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पुलिस ने कहा कि उनको गिरफ्तार करना कोई आसान काम नहीं था. इंस्पेक्टर संदीप गोदारा के नेतृत्व में एक टीम ने मध्य दिल्ली में हाई-एंड एसयूवी और सेडान की चोरी की जांच की, जिसके बाद उन्हें अनिल चौहान पर शक हुआ.
पिस्तौल के साथ अनिल चौहान को किया गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा, उनकी तलाश के लिए टीमों को असम, सिक्किम, नेपाल और एनसीआर भेजा गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह महंगी कारों में घूमता है और एक व्यापारी या सरकारी अधिकारी के रूप में पेश आता है. वह असम सरकार के साथ काम करने वाला एक ठेकेदार था और वहां उसके स्रोत हैं. 23 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि चौहान दिल्ली में है और अपने साथियों के साथ और चोरी करने की योजना बना रहा है. जिसके बाद उसे डीबीजी रोड से एक बाइक और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. बाद में, उसके कब्जे से पांच और पिस्तौल बरामद की गईं.
Also Read: निजी जीवन में बेहद मजाकिया और चुलबुले अंदाज की थी एलिजाबेथ द्वितीय, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें
अनिल चौहान ने 5 हजार कारें की चोरी
पिछले दो दशकों में, अनिल चौहान ने न केवल कारों को चुराने का काम किया है, बल्कि उनके सींगों के लिए गैंडों जैसे दुर्लभ जानवरों का शिकार भी किया है. पुलिस ने कहा कि वह कथित तौर पर अपनी कारों के साथ अवैध हथियारों की तस्करी भी करता था. वह 181 से अधिक मामलों में शामिल है और उसे अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया था. ईडी ने उनके 10 करोड़ विला और अन्य संपत्ति को जब्त कर लिया है.