Anna Hazare Video : शराब और पैसे में उलझ गए अरविंद केजरीवाल, बोले अन्ना हजारे
Anna Hazare Video : दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब और पैसे में उलझ गए.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Anna-Hazare--1024x683.jpg)
Anna Hazare Video : दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए. उसके विचार अच्छे होने चाहिए. उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (आप) यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए. इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई. इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच-सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं.” देखें वीडियो
बीजेपी मुख्यालय में जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही बीजेपी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी. समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए. बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया. चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से बीजेपी 41 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सीट 29 पर आगे है.