हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अब 22 मई तक कर सकते हैं आवेदन
हर वर्ष बड़े पैमाने पर छात्र यूजी, पीजी कोर्स एवं पीएचडी करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय का रुख करते हैं. आप भी अगर देश के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन अब तक आपने आवेदन नहीं किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
दिल्ली डेस्क
हर वर्ष बड़े पैमाने पर छात्र यूजी, पीजी कोर्स एवं पीएचडी करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय का रुख करते हैं. आप भी अगर देश के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन अब तक आपने आवेदन नहीं किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. हैदराबाद विश्वद्यालय ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब छात्र 22 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय ने जारी किया नया शिड्यूल : शैक्षणिक सत्र 2020-21 के यूजी, पीजी एवं पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू कर दी थी. लेकिन कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय ने छात्रों को आवेदन के लिए अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई से आगे बढ़ाकर 22 मई, 2020 कर दी गयी है. अधिकतर कोर्सेज में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा. एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पहले 2 जून से 6 जून, 2020 तक होना था, लेकिन अब 1 से 31 अगस्त के बीच एंट्रेंस टेस्ट व एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नये शैक्षणिक सत्र की कक्षाओं की शुरुआत 1 सितंबर से होगी.
करें ऑनलाइन आवेदन : छात्र हैदराबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 22 मई्र, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जानने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के छात्रों को 600 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 550 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 400 रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगों को 275 रुपये का भुगतान करना होगा.वेबसाइट : http://www.uohyd.ac.in/admissions-2020-21/
कोर्स, जिनमें मिलेगा प्रवेशइंटीग्रेटेड कोर्स : बारहवीं पास कर इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश पाना चाहते हैं, तो यहां से मैथमेटिकल साइंस, फिजिक्स, केमिकल साइंस, सिस्टम बायोलॉजी, अप्लाइड जियोलॉजी, हेल्थ साइकोलॉजी में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी एवं ह्यूमैनटीज (लैंग्वेज साइंसेज, हिंदी), सोशल साइंसेज (इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी) में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमए कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक करने का भी विकल्प है. इंटीग्रेटेड एमएससी के लिए विज्ञान विषयों के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा यह संस्थान छह वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ ऑप्टोमिट्री कोर्स भी संचालित करता है. इस कोर्स के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स एवं इंग्लिश विषयों में से किसी एक में बारहवीं पास होना चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स : ग्रेजुएशन के बाद आप यहां से इंग्लिश, हिंदी, फिलॉसफी, उर्दू, अप्लाइड लिंग्विस्टिक्स, कंपरेटिव लिटरेचर, संस्कृत अध्ययन, इंग्लिश लैंगवेज स्टडीज, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी, जेंडर स्टडीज, इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स में से किसी एक विषय में एमए कर सकते हैं. एजुकेशन में एमएड करने का भी विकल्प है. एमएससी कोर्स मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स- ऑपरेशंस रिसर्च, फिजिक्स केमिस्ट्री बायोकेमिस्ट्री, प्लांट बायोलॉजी एंड बायो टेक्नोलॉजी समेत कई अन्य विषयों में उपलब्ध है. एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषयों के साथ बीएससी एवं एमए के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बीए होना आवश्यक है.इसके अलावा यह विश्वविद्यालय डांस एवं थियेटर आर्ट में मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एमपीए), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एमबीए, एमटेक समेत कई अन्य पीजी कोर्स भी संचालित करता है.
एमफिल व पीएचडी : मास्टर कोर्स कर चुके छात्रों के लिए एमफिल एवं पीएचडी करने का भी विकल्प हैं, विषय की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन से पहले कोर्स अनुसार योग्यता की जानकारी ले लें.एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा प्रवेश : अधिकतर कोर्सेज में प्रवेश हैदराबाद विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एंट्रेस एग्जामिनेशन- 2020 के माध्यम से मिलेगा. एंट्रेंस की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध पुराने प्रश्नपत्रों की मदद ले सकते हैं.
ऐसे कोर्स, जिनके लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस : कुछ कोर्सेज ऐसे हैं, जिनके लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगा. जैसे एमसीए में प्रवेश एनआईटी द्वारा आयोजित एनआईएमसीईटी के स्कोर के आधार पर मिलेगा. एमटेक में गेट स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जायेगा. पांच साल के इंटीग्रेटेड एमटेक (कंप्यूटर साइंस) कोर्स में सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी जेईई) और एमबीए में कैट स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. वहीं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में जेएनयू की ओर से आयोजित सीईईबी के आधार पर प्रवेश मिलेगा.