Arvind Kejriwal attacked PM Modi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे.”
केजरीवाल बोले- “आप केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है”
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा- “जो लोग आरोप लगाते हैं – आप लड़ती रहती है – आज का उद्घाटन एक उदाहरण है जो दिखाता है कि आप केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है. उन्होंने हमारे टॉप नेतृत्व को जेल भेज दिया – लेकिन हमारे खिलाफ जो अत्याचार हुए, पार्टी पर अत्याचार किया गया. हमने उसे कभी भी मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम अपने ऊपर हुए अत्याचार को दिल से ले लिए होते तो आज दिल्ली मैट्रो की ये लाइन नहीं बनती और इसका उद्घाटन नहीं होता.”
यह भी पढ़ें: शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार
केजरीवाल ने पीएम मोदी को याद दिलाई 2020 की बात
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2020 में जो वादा किया था, उसे याद कराया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 से पहले दिल्ली के लोगों से एक वादा किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि “दिल्ली लैंड रिफॉर्म्स एक्ट की धारा 81 और धारा 33 रद्द की जाएगी.” “ये केवल केंद्र सरकार कर सकती है. दिल्ली विधानसभा ने इसका प्रस्ताव पारित किया. लेकिन रद्द नहीं किया गया. अगली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में जब भी बोलने आएं, तो यहां की जनता को बताएं कि वो इन धाराओं को कब खत्म करने वाले हैं. 4 साल पहले उन्होंने जो वादा किया था, उसे कब पूरा करेंगे.” अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पीएम ने 30 मिनट तक बात की और वो दिल्ली के लोगों और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली देते रहे – मैं सुन रहा था, बुरा लगा. 2020 में पीएम ने दिल्ली में जो वादा किया था – दिल्ली देहात के लोग आज भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी के काम के मुरीद हुए केजरीवाल, मनमोहन सिंह को बताया ईमानदार नेता