17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal Bail: तिहाड़ से निकलकर गरजे केजरीवाल, कहा- ‘जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती’, BJP  पर भी बरसे

Arvind Kejriwal Bail: तिहाड़ से निकलकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा हौसला तोड़ने के लिए उन्होंने मुझे जेल में डाला. लेकिन, मेरा हौसला पहले से कहीं अधिक हो गया है. जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती.

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. शुक्रवार को उन्हें तिहाड़ से रिहा किया गया. करीब 177 दिनों की जेल के बाद उनकी रिहाई हुई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक ने भारी उत्साह दिखा. समर्थकों ने पटाखे जलाकर अपने नेता का स्वागत किया. जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने अपने समर्थकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती.

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती- केजरीवाल
तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो  किया. इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की. केजरीवाल ने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है. मैंने मुश्किलों का सामना किया, लेकिन भगवान ने हमेशा मेरा साथ दिया. केजरीवाल ने कहा कि मेरा हौसला तोड़ने के लिए उन्होंने मुझे जेल में डाला. लेकिन, मेरा हौसला पहले से कहीं अधिक हो गया है. जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हमारे देश को कमजोर कर रही राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा.

Arvind Kejriwal Gets Bail : जेल से निकलते ही भावुक हुए केजरीवाल, देखें वीडियो

भगवान ने दिया मेरा साथ- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद कहा कि जेल की दीवारों ने मेरी हिम्मत को 100 गुना बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मेरे खून की हर बूंद मेरे देश के लिए समर्पित है. भगवान ने हमेशा मेरा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान ने मेरा इसलिए दिया क्योंकि मैं सच्चा था. मैं सही था. मैंने लोगों की सेवा की. मैंने देश के लिए लड़ाई लड़ी. इसलिए भगवान मेरे साथ हैं. वहीं, जेल से रिहा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइन्स में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई.

13091 Pti09 13 2024 000140A
Arvind kejriwal bail: तिहाड़ से निकलकर गरजे केजरीवाल, photo- pti

राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ लडना होगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने रिहाई के बाद कहा कि मैं उन देशवासियों का आभार जाहिर करता हूं जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की. देश विरोधी ताकतें देश को कमजोर करना चाहते हैं. भारत को बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज जजों को धमकी दी जा रही है. चुनाव आयोग को कमजोर करने के लिए कोशिश की जा रही है. हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा. केजरीवाल ने कहा कि मेरी गलती यह नहीं है कि मैंने भ्रष्टाचार किया है, मेरी गलती यह है कि मैंने ऐसी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.

इसे भी पढ़ें- तिहाड़ जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल, चंदगीराम अखाड़े के पास किया रोड शो

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर भी AAP कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. बता दें, दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार के केजरीवाल को जमात े दिया है. इसके बाद उन्हें देर शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.

13091 Pti09 13 2024 000154B
Arvind kejriwal bail: आप कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, photo- pti

कई आप नेताओं ने किया स्वागत
शुक्रवार को जब केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत किया. बारिश के बीच एक ट्रक के ऊपर खड़े भगवंत मान, मनीष सिसोदिया समेत अन्य आप नेताओं ने जमकर नारे भी लगाए. समर्थकों ने जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए, भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल… केजरीवाल जैसे नारे लगाए.

13091 Pti09 13 2024 000174B
Arvind kejriwal bail: केजरीवाल की रिहाई के बाद आप नेताओं ने जमकर नारे लगाए, photo- pti

बता दें, सीबीआई ने 26 जून को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के पांच अगस्त के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी. 

इसे भी पढ़ेंः Mandi Protest: टूटेगा अवैध निर्माण, 30 दिन का नगर निगम ने दिया समय, मंडी में जमकर विरोध प्रदर्शन

Arvind Kejriwal को SC से मिली बड़ी राहत, CBI केस में जमानत, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें