Arvind Kejriwal: ‘सीएम आतिशी होंगी गिरफ्तार, सिसोदिया के घर होगी सीबीआई की रेड’, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं पर रेड हो सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के घर भी जल्द ही सीबीआई छापा मार सकती है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के घर रेड होगी. उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. अभी तक हमारे खिलाफ किसी को कुछ नहीं मिला है, और न आगे मिलेगा.
पहले भी कर चुके हैं आतिशी की गिरफ्तारी का दावा
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी सीएम आतिशी की गिरफ्तारी का दाव कर चुके हैं. साल 2024 के दिसंबर महीने में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी सीएम आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करवा सकती है. केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा ने अपनी जांच एजेंसियों को चुनाव से ठीक पहले आप नेताओं के घर रेड करने और सीएम आतिशी के खिलाफ फर्जी मामले बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे सकती है.
दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी और आम में सियासी घमासान
दिल्ली विधानसभा सभी जल्द ही होने वाला है. चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने घमासान छिड़ा हुआ है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर बड़ी टिप्पणी कर दी थी. उनकी टिप्पणी के बाद दिल्ली की सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी पलटवार किया गया था.