Arvind Kejriwal fake voter: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फर्जी वोटर को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा- “नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं. ये आवेदन फर्जी हैं. जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं.
बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद संवादाताओं के साथ बातचीत में कहा- बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है. पिछले 15 दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं. दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल का आरक्षण कार्ड, पीएम मोदी को लिखा पत्र
प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा- नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं. प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस अलग-थलग, सपा-TMC ‘आप’ के साथ, अब तेजस्वी और उमर ने भी दिया झटका