अरविंद केजरीवाल ने बुलाई पंजाब के सभी विधायक और मंत्रियों की बैठक, क्या हो सकता है बड़ा बदलाव?
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों और मंत्रियों कि अहम बैठक बुलाई है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली में चुनावी नतीजे के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है. दिल्ली से लेकर पंजाब तब चर्चा अब अरविंद केजरीवाल कि हो रही है क्या अब वो फिर एक बार सीएम पद संभालने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, प्रताप सिंह बाजवा ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उनका यह बयान AAP के प्रदेश अध्यक्ष और पंजाब सरकार के मंत्री, अमन अरोड़ा की हालिया टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में कोई भी हिंदू मुख्यमंत्री बन सकता है.
अरविंद केजरीवाल बन सकते हैं पंजाब के सीएम ?
पंजाब में फिलहाल भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये सवाल उठने लगे है कि अरविंद केजरीवाल क्या करेंगे? ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक पंजाब की कमाना संभाल सकते है. हालाकि ऐसा होता शायद ही दिखे. पंजाब में पार्टी को मजबूत बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए पार्टी शायद ही ऐसा कोई फैसला ले.
बाजवा ने यह भी कहा कि अगर AAP इस फैसले पर विचार करती है, तो पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के समर्थकों और पार्टी के अन्य गुटों के बीच टकराव की संभावना हो सकती है. उन्होंने यह संकेत दिया कि पार्टी में आपसी मतभेद उभर सकते हैं, खासकर अगर पार्टी ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.
लुधियाना कि एक सीट पर जल्द होना है उपचुनाव
पंजाब के लुधियाना सीट से AAP के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन हो जाने के बाद इस सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है. पंजाब कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि AAP चाहे तो इस सीट से अरविंद केजरीवाल को उम्मीदवार बना सकती है और उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है. हालांकि, अभी तक AAP की तरफ से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि AAP इस दावे पर क्या कदम उठाती है और पंजाब में सत्ता संघर्ष किस दिशा में जाता है.