Loading election data...

Arvind Kejriwal Case: सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर 28 मार्च को सुनवाई

Arvind Kejriwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर कल यानी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई.

By Pritish Sahay | March 27, 2024 7:49 PM
an image

Arvind Kejriwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में कल यानी गुरुवार को सुनवाई होगी. इससे पहले आज यानी बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर

दिल्ली हाई कोर्ट में आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करते हुए 22 मार्च को सुरजीत सिंह यादव ने याचिका दायर की थी. सुरजीत सिंह यादव ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव से यह बताने के लिए कहा जाए कि किस अधिकार के तहत केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं.

सुरजीत सिंह यादव ने केजरीवाल के खिलाफ एक और याचिका दायर की


सुरजीत सिंह यादव ने 26 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहने के दौरान आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने जनहित याचिका में कहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल द्वारा इस तरह के आदेश जारी करना कानूनी ढांचे के साथ-साथ निष्पक्ष और उचित जांच के सिद्धांत के भी खिलाफ है. ईडी ने केजरीवाल पर कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के इरादे से आबकारी नीति के निर्माण के दौरान कथित तौर पर रची गई साजिश में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त होने का आरोप लगाया है. भाषा इनपुट से साभार

Exit mobile version