Arvind Kejriwal: ‘कमल का बटन न दबाना नहीं तो..’ केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal: दिल्ली में चुनावी प्रचार पूरे जोरों पर है. आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 20, 2025 7:58 PM
an image

Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर करारा हमला बोला है. पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ये लोग दिल्ली में आएंगे तो मोहल्ला क्लीनिक बंद करा देंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे किरायेदारों को लेकर भी बड़ी बात कही है.

बीजेपी आई तो मोहल्ला क्लीनिक होगा बंद- अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “… भाजपा ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो मोहल्ला क्लीनिक बंद करा दिए जाएंगे… कमल का बटन न दबाना नहीं तो सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे… सरकार बनने के बाद मैं आप सभी के बिजली और पानी के गलत बिल माफ करा दूंगा… हमने DTC बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की है। 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है और एक भी राज्य में बसें महिलाओं के लिए फ्री नहीं है… हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली की सुविधा मिल सके…”

प्रवेश वर्मा ने लगाया केजरीवाल पर पैसा बांटने का आरोप

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस और निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न आरडब्ल्यूए को कुर्सियां बांटकर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है. शिकायत के अनुसार, केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को भेजकर विभिन्न स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को कुर्सियां बंटवाई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : प्याज की कीमत ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, 52 दिन में सुषमा स्वराज भी नहीं बदल सकीं चुनावी फिजा

Exit mobile version