Kejriwal ED Remand: केजरीवाल की गिरफ्तारी से बौखलाई AAP, पीएम आवास के घेराव का ऐलान, पत्नी सुनीता ने केंद्र पर निकाली भड़ास

Kejriwal ED Remand: सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं. वहीं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से आप नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है. आम नेताओं ने 26 मार्च पीएम आवास घेरने का फैसला किया है. इधर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने गिरफ्तारी को दिल्ली के लोगों के साथ धोखा बताया है.

By Pritish Sahay | March 22, 2024 10:24 PM

Kejriwal ED Remand: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले यानी गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी में जबरदस्त आक्रोश हैं. AAP नेताओं ने ऐलान किया है कि वो इस साल होली का उत्सव न मनाकर घर-घर जाकर लोगों से बात करेगी. आप नेता गोपाल राय ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है.

आम आदमी पार्टी ने किया पीएम आवास घेराव का ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पीएम आवास घेराव का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने नेताओं ने कहा है कि 26 मार्च को पार्टी नेता और कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करेंगे. आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़ी है. आप नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी.
2. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस साल AAP होली का कोई भी कार्यक्रम नहीं करेगी, बल्कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है.
3. आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के मंत्री, आप विधायक, पार्षद शनिवार को शहीदी पार्क में देश की रक्षा का संकल्प लेंगे.

विपक्षी दलों ने मामले में निर्वाचन आयोग से की हस्तक्षेप की अपील

केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई और विपक्षी दलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया. विपक्षी दलों ने आग्रह किया है कि वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे. निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने वाले विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यह दावा किया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकसभा चुनाव में समान अवसर की स्थिति को खत्म करना है जिसका चुनाव की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता पर प्रभाव पड़ता है.

केजरीवाल पर ईडी के आरोप

ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साल 2022 में गोवा चुनाव अभियान में अपराध से अर्जित आय के इस्तेमाल में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है. ईडी ने कोर्ट से कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल रिश्वत की मांग कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति तैयार करने की साजिश में भी शामिल थे. ईडी ने उन्हें इसका सरगना भी कहा है. ईडी ने कोर्ट से यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों, AAP नेताओं की मिलीभगत से दिल्ली शराब घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं.ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में आम आदमी पार्टी का सहयोग किया.

गिरफ्तारी दिल्ली के लोगों के साथ धोखा- सुनीता केजरीवाल

इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया था. सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आपके तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सभी को कुचलने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं. जेल रहें या बाहर उनका जीवन देश के लिए समर्पित है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Arvind Kejriwal Arrested: कोर्ट से सीएम केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेजा

Next Article

Exit mobile version