Arvind Kejriwal Gift : छात्रों के लिए फ्री होगी बस सर्विस, अरविंद केजरीवाल ने किया एक और बड़ा ऐलान
Arvind Kejriwal Gift : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस होगी.
Arvind Kejriwal Gift : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को उन्होंने छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस का ऐलान किया. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जो महंगी हो गई है. आम छात्र को इसमें आने-जाने में काफी परेशानी होती है. मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 हिस्सा है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि छात्रों को मेट्रो टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए.
ये भी पढ़ें : क्या अरविंद केजरीवाल से कम है मनीष सिसोदिया की संपत्ति?
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में छात्रों को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है. आप का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटों में बीजेपी के द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जाना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दोपहर दो बजे पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में मीडिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 की तुलना में कुछ सीट कम आई. इस साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 62 सीट मिली, वहीं बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आए. अरविंद केजरीवाल की पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी. इस साल आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी. इस साल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.