Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी को खुला चैलेंज दिया है. अरविंद केजरीवाल ने आज शकूरबस्ती के बस्ती में जाकर मीडिया से बात की है. बात दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होना है वहीं नतीजा 8 फरवरी को आना है.
अगर ऐसा हुआ तो नहीं लड़ूँगा चुनाव – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि, ‘अमित शाह जी, पिछले दस साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो। अगर BJP ऐसा कर दे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा.झुग्गीवालों से मेरा चुनावी नहीं, पारिवारिक रिश्ता है। इन पर जब भी संकट आयेगा तब केजरीवाल इनका छोटा भाई बनकर इनके साथ खड़ा होगा.’
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से की बात
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘केजरीवाल जब तक ज़िंदा है, तब तक आपको बेदख़ल नहीं होने देगा, बीजेपी के नेता अभी झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं. ये अभी आपके वोट ले लेंगे और चुनाव के बाद झुग्गियां तोड़कर आपको बेघर कर देंगे। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. BJP वालों का कहना है- जहां झुग्गी, वहां दोस्त का मकान“BJP ने इस झुग्गी की जमीन का टेंडर कर दिया है। उनके LG साहब ने नियम भी बदल दिए हैं। लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल ज़िंदा है, तब तक किसी को कुछ नहीं होगा। मैंने पहले भी झुग्गियां बचाई हैं और अब भी बचाऊंगा।”
यह भी पढ़ें.. नूपुर शर्मा का दिल्ली में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, इस सीट से उतार सकती है पार्टी
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान