11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट का खतरा, 31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की होगी जरूरत : केजरीवाल

delhi news, coronavirus cases in delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी अनिल बैजल द्वारा कैबिनेट के फैसले को पलटे जाने के बाद पहली बार मीडिया के सामने रू-ब-रू हुए. फैसला पलटे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. केंद्र सरकार और एलजी ने मिलकर यह फैसला किया है, हम उसका पालन करेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट हो सकता है, इसलिए यह वक्त लड़ाई-झगड़ा का नहीं है. सभी को मिलकर ऐसै वक्त में काम करना चाहिए.

नयी दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी अनिल बैजल द्वारा कैबिनेट के फैसले को पलटे जाने के बाद पहली बार मीडिया के सामने रू-ब-रू हुए. फैसला पलटे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. केंद्र सरकार और एलजी ने मिलकर यह फैसला किया है, हम उसका पालन करेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट हो सकता है, इसलिए यह वक्त लड़ाई-झगड़ा का नहीं है. सभी को मिलकर ऐसै वक्त में काम करना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के अस्पताल में दिल्ली वालों के इलाज का फैसला पलटे जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा. ये समय असहमतियों का नहीं है. उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश: लागू किया जाएगा.

Also Read: अरविंद केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, भाजपा-कांग्रेस सबने कहा- जल्दी ठीक हो जायें सीएम साहब

31 जुलाई तक दिल्ली में 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत – दिल्ली में बढ़ रहें कोरोनावायरस मरीजों की संख्या को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम इसकी तैयारी शुरू कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से बाहर के लोग इलाज के लिए शहर आते रहे तो 31 जुलाई तक दिल्ली में 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इन 1.5 लाख बिस्तरों में से दिल्ली के लोगों के लिए 80,000 बिस्तरों की जरूरत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे सामने आगे एक बड़ी चुनौती है. हमें एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ना होगा.

5.25 लाख हो जायेंगे मरीज- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोनावायरस की रफ्तार इसी तरह रही तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो जायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 31 जुलाई तक 5.25 लाख कोरोना केस होने का अनुमान है। इसे देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में 80,000 बेड तैयार किये जा रहे है. केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना एक बहुत बड़ी चुनौती है हम कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे है. मै खुद हर जगह जाकर सारे इंतजाम देखूंगा.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें