Loading election data...

ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल ने जारी किया जल विभाग को पहला निर्देश, मंत्री आतिशी जल्द करेंगी PC

जानकारी हो कि केजरीवाल ने 22 मार्च को कोर्ट में पेशी के समय ही यह कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे.

By Aditya kumar | March 24, 2024 10:50 AM

ED : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त ईडी की हिरासत में है. और इसी दौरान उन्होंने सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस बात की जानकारी दी है. खबर सामने आ रही है कि एक नोट के जरिए केजरीवाल ने जल विभाग को निर्देश दिए है. जानकारी हो कि केजरीवाल ने 22 मार्च को कोर्ट में पेशी के समय ही यह कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे.

जानें क्या है निर्देश

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा है कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है.

ED ने इस मामले में किया था गिरफ्तार

ED ने गुरुवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था. एक अदालत ने शुक्रवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल ने) ईडी की हिरासत से अपना पहला निर्देश जारी किया है. निर्देश सरकार के जल विभाग से संबंधित हैं.” आप ने कहा है कि केजरीवाल जेल भेजे जाने पर भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version