Arvind Kejriwal played Jat card : अरविंद केजरीवाल की जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “इस बार दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी. आज अरविंद केजरीवाल को जाटों की याद आई. अगर उन्होंने जाटों के लिए कुछ किया होता तो उन्हें चुनाव से 25 दिन पहले जाटों की याद नहीं आती.”
केजरीवाल ने गांव के लोगों को अपने शीश महल में कभी घुसने नहीं दिया: प्रवेश वर्मा
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते थे कि दिल्ली के गांवों में लोगों से बदबू आती है. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली के एक भी गांव के लोगों को अपने शीश महल में घुसने नहीं दिया. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो आज तक किसी भी मुद्दे पर किसी गांव में नहीं गए. आज उन्हें लगा कि पूरी दिल्ली का ग्रामीण क्षेत्र आप के खिलाफ वोट कर रहा है – ग्रामीण दिल्ली में सिर्फ जाट ही नहीं बल्कि गुज्जर, यादव, त्यागी और राजपूत भी शामिल हैं, ये सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि उन्हें अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकना है.”
यह भी पढ़ें: ’15 दिनों में 13000 वोटर कहां से आए’, अरविंद केजरीवाल बोले- रद्द हो प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की. उन्होंने वर्मा के घर रेड करने की मांग भी की है. बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल का आरक्षण कार्ड, पीएम मोदी को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस अलग-थलग, सपा-TMC ‘आप’ के साथ, अब तेजस्वी और उमर ने भी दिया झटका