Delhi Unlock 1/Lockdown 5.0 Full Guidelines: अनलॉक वन के पहले दिन आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए नयी गाइडलाइंस जारी किये. इसमें साफ किया कि अगले एक हफ्ते तक सीमाएं सील रहेंगी, उसके बाद आम लोगों की सहमति से ही सीमाएं खोली जाएंगी. इसके लिए उन्होंने दिल्ली की जनता से शुक्रवार तक राय मांगे हैं. उन्होंने दिल्ली में हजाम की दुकानों और सैलून को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि स्पा सेंटर्स फिलहाल बंद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बाजारों में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जायेगी. सीएम ने मीडिया को जानकारी दी कि ऑटो और ई-रिक्शा में सीटों के मुताबिक सवारियां बैठ सकेंगी. साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर भी अब कोई प्रतिबंध सवारी की संख्या को लेकर नहीं होगा. साथ ही अब सारी इंडस्ट्री भी खुलेंगी. जबकि दिल्ली में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
#WATCH Delhi borders to be sealed for the next one week. Essential services are exempted. We will take a decision again in one week to open borders after suggestions from citizens: Delhi CM Arvind Kejriwal. #COVID19 pic.twitter.com/kHDU4W6Qd4
— ANI (@ANI) June 1, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाएं फिलहाल एक सप्ताह तक बंद रहेंगी और साथ ही उन्होंने इनको खोलने के लिए सुझाव भी मांगे.केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग जिनके पास पास होगा, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाओं को खोलने के लिए 8800007722 व्हाट्सएप नंबर पर सुझाव भेज सकते हैं और 1031 पर फोन कर सकते हैं.वहीं इस संबंध में सुझाव भेजने के लिए एक वेबसाइट भी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी से लोगों के आने-जाने के लिए नोएडा-दिल्ली की सीमा सील रहेगी.प्रशासन ने कहा था कि पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के जितने मामले मिले हैं, उन मामलों में से 42 प्रतिशत में संक्रमण का स्रोत दिल्ली को पाया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि अगर दूसरे राज्यों के लोगों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है, तो वे कोविड-19 संकट के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएंगे और इससे दिल्लीवासी उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे.केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि शहर में कोविड-19 के लिए इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा दी गई सभी रियायतों देगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ हजाम की दुकानों, सैलून को खोलने की अनुमति है लेकिन स्पा फिलहाल बंद रहेंगे.सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाएगी और उनके कामकाज पर कोई पाबंदी नहीं होगी.” केजरीवाल ने कहा कि चार-पहिया और दो-पहिया वाहनों में सवार होने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है.
Posted By : Rajneesh Anand