अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कटौती, हटाए गए पंजाब पुलिस के जवान
Arvind Kejriwal Security: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कटौती की गई है. पंजाब पुलिस के जवानों को केजरीवाल की सुरक्षा से हटा दिया गया है.
Arvind Kejriwal Security: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में अब पंजाब पुलिस के जवान नजर नहीं आएंगे. पंजाब पुलिस ने सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है. यह कदम दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद उठाए गए. दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी थी. इधर पंजाब के डीजीपी सिक्योरिटी एसएस श्रीवास्तव ने कहा, कुछ समय से पंजाब पुलिस के जवान अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात थे. हालांकि दिल्ली पुलिस की शिकायत के बाद हमने सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया है.
अरविंद केजरीवाल को मिली है जेड प्लस की सुरक्षा
अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. जिसमें 55 जवान हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात होते हैं. जिसमें 10 से ज्यादा एनएसजी के कमांडो शामिल रहते हैं. इसके अलावा पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘रावण को हिरण बताना’ केजरीवाल को पड़ा भारी, BJP ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो किया जारी
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं पर दांव, क्या जनता करेगी स्वीकार?
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला कराने का लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला कराने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.”