बीजेपी और AAP के बीच ‘शीश महल’ की लड़ाई गहराई, संजय सिंह ने दे दी ऐसी चुनौती
Sheesh Mahal battle between BJP and AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टियों में शीश महल की लड़ाई गहराती जा रही है. इस बीच संजय सिंह ने बीजेपी को चुनौती दे दी है.
Sheesh Mahal battle between BJP and AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास पर बीजेपी के हमले का आप सांसद संजय सिंह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने उस आधिकारिक आवास का दौरा करने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया, जिसके लिए बीजेपी ने दावा किया है कि उसे ‘शीश महल’ में बदल दिया गया. संजय सिंह ने मीडिया के साथ बीजेपी नेताओं को बुधवार सुबह 11 बजे आमंत्रित किया और दावों को साबित करने की चुनौती दी है.
संजय सिंह का दावा 2700 करोड़ रुपये के ‘राजमहल’ में रहते हैं मोदी
आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2700 करोड़ रुपये के राजमहल में रहते हैं. उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती दी है कि वो भी इसी तरह मीडिया से उसका दौरा करवाएं. राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री से लेकर उनकी पार्टी के सदस्य तक पूरी भाजपा ‘शीश महल’ को लेकर दुष्प्रचार अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर ‘आप’ और डीएम के बीच तकरार, संजय सिंह का तीखा पलटवार
केजरीवाल के शीश महल पर बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप
अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे, तब 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में रहते थे. बीजेपी ने इसके नवीनीकरण में कथित अनियमितताएं और इसमें महंगी साज-सज्जा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी इसे ‘शीश महल’ बताते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती रही है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया नया कैम्पेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’, देखें वीडियो