दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण है. मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं.
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल सोमवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे. उन्होंने यहां परेड ग्राउंड में पार्टी की उत्तराखंड नव निर्माण रैली में कई घोषणाएं की. रैली के दौरान उनके संपर्क में कई लोग आये हैं. रैली में केजरीवाल ने कहा कि सशस्त्र बलों में सबसे बड़ी भागीदारी उत्तराखंड की है और अगर सैनिक अपना मन बना लें तो राज्य में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.
Responsible behaviour by @ArvindKejriwal
Shanti March in Patiala on December 31 pic.twitter.com/OIs7wYGbRB— karamprakash (@karamprakash6) January 4, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये गये इस ट्वीट पर लोग लगातार प्रतिक्रया दे रहे हैं. कोई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है तो कोई तस्वीर शेयर करके उनके संपर्क में आये लोगों के बारे में बता रहा है. जिन तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं उनमें सीएम केजरीवाल बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. ट्विटर यूजर्स केजरीवाल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक दो दिन पहले पंजाब-चंडीगढ़ में हुई रैलियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि- ‘Those who come in touch’
Also Read: Coronavirus: दिल्ली, मुबंई समेत पटना में कोरोना ब्लास्ट, इन राज्यों में ओमिक्रॉन ने भी मचाया हाहाकार
यहां चर्चा कर दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आम आदमी पार्टी की महारैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे. महारैली के जरिए बेरोजगारों को काम देने, फ्री बिजली, तीर्थयात्रा कराने समेत कई बातों को रखा. यहां अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली देने का दावा किया.
Those who come in touch 🤣🤣 pic.twitter.com/TcRHcxP69F
— Peyush Kamal😇 (@peyushkamal) January 4, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायेगये हैं और घर पर ही आइसोलेट में रह रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं.
Posted By : Amitabh Kumar