Atishi Reaction Video: जीत के बाद भी दुखी नजर आईं आतिशी, कहा- बीजेपी के खिलाफ जंग जारी

Atishi Reaction Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है और 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हो रही है. अबतक आए आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 48 और AAP 22 सीटों पर आगे है. परिणाम सामने आने के बाद निर्वतमान सीएम और AAP नेता आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 3:17 PM
an image

Atishi Reaction Video: कालकाजी सीट बचाने में कामयाब रहीं निर्वतमान मुख्यमंत्री आतिशी जीत के बाद भी दुखी नजर आईं. उन्होंने जश्न मनाने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में बीजेपी को बड़ी जीत के लिए बधाई दी और कहा- यह जश्न मनाने का समय नहीं, बल्कि जंग का समय है.

बीजेपी के खिलाफ जारी रहेगी जंग: आतिशी

दिल्ली की निवर्तमान सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, “मैं मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए कालकाजी के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिसने बाहुबल, गुंडगर्दी, मार पिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे. दिल्ली की जनता का जनादेश है, जिसे हम स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ ‘युद्ध’ जारी रखने का समय है. जंग जारी रहेगी. आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती रही है और हमेशा लड़ती रहेगी.”

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Ko_lrML7U_KylHn0.mp4

यह भी पढ़ें: Delhi Election Big Faces Result: केजरीवाल, आतिशी समेत बड़े चेहरों का क्या हुआ? कौन हारे, किसने मारी बाजी

कालकाजी से आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया

दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी ने हारते-हारते जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3521 वोट के अंतर से हराया. आतिशी को कुल 52154 वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 48633 वोट से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा तीसरे नंबर पर रही. उन्हें केवल 4392 वोट मिले.

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Video : हार के बाद दुखी होकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल, देखें वीडियो

Exit mobile version