दिल्ली में ऑटो-टैक्सी से सफर हो गया महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया
यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराए की नई दरें जारी की है. दिल्ली सरकार ने नये फैसले के मुताबिक ऑटो मीटर अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये और उसके बाद प्रति किमी किराया 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये होगा. यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
Delhi government notifies new rates of auto-taxi fare, Auto meter will now be down from Rs 30 instead of Rs 25 and after that the fare per km will be Rs 11 instead of Rs 9.5.
— ANI (@ANI) January 11, 2023