कितने संपत्ति के मालिक हैं अवध ओझा?

Avadh Ojha Property: आइए जानते हैं पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी कैंडिडेट अवध ओझा की संपत्ति कितनी है?

By Aman Kumar Pandey | January 17, 2025 11:49 AM
an image

Avadh Ojha Property: मशहूर कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. वह इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. ओझा की संपत्ति का विवरण उनके हलफनामे के माध्यम से सामने आया है, जिसमें पता चला कि वह करोड़पति हैं, हालांकि कुछ कर्ज भी है.

अवध ओझा ने बताया है कि उनके पास 4 करोड़ 85 लाख 89 हजार 374 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 59 लाख 8 हजार 304 रुपये की चल संपत्ति है. बच्चों के पास भी करीब 5 लाख रुपये की चल संपत्ति है. ओझा के पास लगभग 1.5 लाख रुपये कैश हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 28,500 रुपये नकद हैं. उनके पास 9.67 लाख रुपये मूल्य का सोना है और पत्नी के पास 20 लाख रुपये का सोना है.

इसे भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल से कम है मनीष सिसोदिया की संपत्ति?

वह एक महिंद्र स्कॉर्पियो कार के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास एक टाटा टियागो कार है. हालांकि, ओझा के पास कोई कृषि भूमि नहीं है. ओझा के नाम पर ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो फ्लैट हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में आवासीय घर हैं. अवध ओझा की कुल अचल संपत्ति 1.45 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की कुल अचल संपत्ति 1.6 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही, ओझा पर 80 लाख रुपये का कर्ज है, जबकि उनकी पत्नी पर 4.38 लाख रुपये की देनदारी है.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति? 

Exit mobile version