बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर नहीं है किसी पार्टी का दबदबा, दलबदलुओं ने किया है राज

Badarpur Assembly Constituency : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर दलबदलू नेताओं का कब्जा रहा है. रामवीर सिंह बिधूड़ी भी जनता दल और रांकापा से होते हुए बीजेपी में आए थे, इस बार बीजेपी ने आप और बीएसपी से अलग हुए नारायण दत्त शर्मा को टिकट दिया है.

By Rajneesh Anand | January 10, 2025 6:13 PM
an image

  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

Badarpur Assembly Constituency : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया है. यह विधानसभा क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बदरपुर दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित है और यह एनटीपीसी के थर्मल पावर स्टेशन और बदरपुर गांव के लिए जाना जाता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी विधायक चुने गए थे, उन्होंने आम आदमी पार्टी ने नेता राम सिंह नेताजी को पराजित किया था.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास


बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पर नजर डालें तो यह कहा जा सकता है कि इस सीट पर कभी भी किसी खास पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. दिल्ली में जब 1993 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तो जनता दल की टिकट पर रामवीर सिंह बिधूड़ी चुनाव जीते थे. उसके बाद रामसिंह नेताजी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1998 में चुनाव जीते. 2003 में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राकांपा की टिकट पर चुनाव जीता.परिसीमन के बाद जब 2008 में चुनाव हुए तो बीएसपी के नेता के रूप में रामसिंह नेताजी यहां से विजयी हुए. 2013 के चुनाव में रामवीर सिंह बिधूड़ी बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने यहां से जीत दर्ज की. 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर नारायण दत्त शर्मा विजयी हुए और 2020 में एक बार फिर रामवीर सिंह बिधूड़ी बीजेपी के चुनाव पर जीते.

एक बार फिर दलबदलुओं के बीच मुकाबला


बदरपुर से विधायक रहे बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी अब सांसद हो गए है. इस बार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आने वाले नारायण दत्त शर्मा को टिकट दी है.आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेताजी को टिकट दिया और दांव खेला है. कांग्रेस की ओर से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें : तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

Exit mobile version