Ballimaran Assembly Election Result 2025: बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन आगे

Ballimaran Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 11:24 AM

Ballimaran Assembly Election Result 2025: बल्लीमारान सीट से आदमी पार्टी के इमरान हुसैन 33376 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि उनके ठीक पीछे बीजेपी के कमल बागरी 18074 वोटों के साथ उन्हें टक्कर देने में लगे हुए हैं.

उम्मीदवारपार्टीवोट
इमरान हुसैनAPP0
कमल बागरीBJP0
हारून यूसुफकांग्रेस0
सोनूबहुजन समाज पार्टी0
अबरारआम आदमी परिवर्तन पार्टी0
एमडी हारूनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी0
बाबू लालनिर्दलीय 0
मोहम्मद शादाबनिर्दलीय 0
हंसानिर्दलीय 0

बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र का इतिहास

बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का कब्जा रहा थी. 1993 से लेकर 2013 तक कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ लगातार जीत दर्ज करने रहे और पांच बार विधायक रहे. हालांकि उसके बाद आम आदमी पार्टी ने यहां अपना कब्जा जमाया और पिछले दो चुनाव में जीत दर्ज की. 2015 और 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की. मौजूदा समय में इमरान हुसैन ही यहां से विधायक हैं. आप ने इस बार के चुनाव में भी इमरान हुसैन को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.

2025 चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

2025 के विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
आम आदमी पार्टी – इमरान हुसैन
बीजेपी – कमल बागरी
बहुजन समाज पार्टी – सोनू
कांग्रेस – हारून यूसुफ
आम आदमी परिवर्तन पार्टी – अबरार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – एमडी हारून
स्वतंत्र – बाबू लाल, मोहम्मद शादाब और हंसा.

Next Article

Exit mobile version