Bansuri Swaraj: बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी के लीगल सेल का को-कन्वीनर यानी कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक बनाया गया है. इस पद के मिलने के बाद बांसुरी सक्रिय राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं.
बांसुरी स्वराज सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं. दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने राज्य इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में पार्टी के पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद बांसुरी स्वराज को कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया है. शुक्रवार को जारी एक पत्र में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बांसुरी स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. उम्मीद है कि वह भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगी.
Delhi | Former Union minister Sushma Swaraj's daughter Bansuri Swaraj has been appointed as the state co-convenor of the BJP Delhi State Legal Cell. pic.twitter.com/Mf29jvat1X
— ANI (@ANI) March 26, 2023
वहीं, बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह एक योग्य वकील हैं और पहले भी कानूनी मामलों में भारतीय जनता पार्टी की मदद करती रही हैं. उन्होंने कहा कि बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली बीजेपी के कानूनी विभाग के सह-संयोजक के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा यह पद दिए जाने के बाद बांसुरी स्वराज ने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी का आभार जताया है. बता दें कि बांसुरी स्वर्गीय सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की इकलौती बेटी हैं. बांसुरी स्वराज ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद से वे क्रिमिनल लॉयर के तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.