17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे बार, रात 10 बजे तक सर्व होगी शराब, जानें अनलॉक में और क्या मिली छूट

नयी दिल्ली : कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने अनलॉक (Unlock in Delhi) के अगले चरण की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार ने सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क, गार्डेन और गोल्फ क्लब को फिर से खोलने की घोषणा की है. रेस्टोरेंट्स को सोमवार से एक सप्ताह के लिए शराब सर्व करने की अनुमति होगी और बाहरी योग गतिविधियों की भी अनुमति होगी.

नयी दिल्ली : कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने अनलॉक (Unlock in Delhi) के अगले चरण की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार ने सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क, गार्डेन और गोल्फ क्लब को फिर से खोलने की घोषणा की है. रेस्टोरेंट्स को सोमवार से एक सप्ताह के लिए शराब सर्व करने की अनुमति होगी और बाहरी योग गतिविधियों की भी अनुमति होगी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां और बार के मालिक भारत सरकार/दिल्ली सरकार द्वारा जारी निर्धारित एसओपी और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवायेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी बार और रेस्टोरेंट संचालकों की होगी. दोपहर से रात 10 बजे तक बार में 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति है.

अनलॉक के तहत पिछले सप्ताह सभी दुकानों, बाजारों और मॉल को बिना किसी प्रतिबंध के फिर से खोलने की अनुमति दी गयी थी. 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दी गयी थी, हालांकि यहां शराब सर्व करने की अनुमति नहीं दी गयी थी. डीडीएमए के आदेश के अनुसार, आउटडोर योग की अनुमति दी गई है, लेकिन स्टूडियो बंद रहेंगे.

Also Read: सरकार दे रही है मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल

अनलॉकिंग की इस कड़ी में भी बंद रहने वाली चीजों की सूची में शैक्षणिक संस्थान, जिम, स्पा और योग संस्थान, मूवी थिएटर और कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, खेल के आयोजनों को शामिल किया गया है. मतलब अभी इन चीजों के लिए और इंतजार करना होगा. यहां निर्देश एक सप्ताह के लिए लागू रहेगा. इसके बाद आगे के आदेश जारी किये जायेंगे.

दिल्ली में पहली बार 19 अप्रैल को एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. फिर इसे हर हफ्ते कुल 6 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. मार्च के अंतिम सप्ताह में मामलों में गिरावट शुरू होने और सकारात्मकता दर लगभग 1 फीसदी तक गिर जाने के बाद, एक क्रमिक अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई. निर्माण गतिविधियों और कारखानों को फिर से खोलने की अनुमति दी गयी. इसके बाद बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला गया. पिछले हफ्ते 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और बाजारों को अनुमति दी गयी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें