दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण हादसा, फैक्ट्री में लगी आग, घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद
Delhi Fire: सुरक्षा उपकरण: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने यह भी कहा कि पहली नजर देखने से तो यही लग रहा है कि फैक्ट्री में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. यहां तक की सिर्फ एक ही निकास द्वार है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री के पास एनओसी नहीं होगा को उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाड़ियां बुलानी पड़ी. बता दें, जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां मेटल और प्लास्टिक का काम होता है. इस कारण आग भी तेजी से पकड़ी. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Delhi | Fire breaks out at a factory in Wazirpur industrial area. Several fire engines are present on the spot.
We have 12 vehicles present at the spot. Metal and plastic work is done here. No casualty has been reported as of now: ADO AK Sharma, Delhi Fire Service pic.twitter.com/DRjRx3em0z
— ANI (@ANI) March 15, 2023
किसी के हताहत होने की खबर नहीं: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना है. आग कैसे पकड़ी इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है. कारखाने में धातु और प्लास्टिक का काम किया जाता था.
Prima facie it appears that the building did not have proper firefighting equipment. Due to only one exit and temporary work on the roof, there is a problem in extinguishing the fire. If they do not have NOC, action will be taken against them: ADO AK Sharma pic.twitter.com/tO4cyif1pm
— ANI (@ANI) March 15, 2023
फैक्ट्री में नहीं थे आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने यह भी कहा कि पहली नजर देखने से तो यही लग रहा है कि फैक्ट्री में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. यहां तक की सिर्फ एक ही निकास द्वार है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री के पास एनओसी नहीं होगा को उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिला छात्रावास में लगी आग: दिल्ली के इतर ओडिशा के कटक स्थित चांदनी चौक में भी भीषण आग लगी. आग चांदनी चौक स्थित एक महिला छात्रावास में लगी थी. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Odisha | Fire broke out in a women's hostel located in Chandani Chowk area of Cuttack. The cause of the fire could not be ascertained. The fire has been brought under control. pic.twitter.com/kp83qwCOd6
— ANI (@ANI) March 16, 2023