15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cylinder Blast in Delhi: दिल्ली के शहादरा में बड़ा हादसा, घर में रखा सिलिंडर फटा, 4 लोगों की मौत, एक झुलसा

Cylinder Blast in Delhi, Massive Fire, 4 people Dead: दिल्ली के शहादरा स्थित विश्वासनगर बीकम कॉलोनी में देर रात एक सिलेंडर में विस्फोट (cylinder blast at Delhi) हो गया. हादसे के बाद मकान में भीषण आग (Massive Fire at Home) लग गई. जिससे चार लोगों की मौत (4 People Dead) हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया. big blast in delhi 4 people dead 1 deeply burnt cylinder blast at home shahdara

  • दिल्ली के शहादरा इलाके में बड़ा हादसा

  • घर में रखे गैस सिलिंडर में हुआ विस्फोट

  • हादसे में 4 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Cylinder Blast in Delhi, Massive Fire, 4 people Dead: दिल्ली के शहादरा स्थित विश्वासनगर बीकम कॉलोनी में देर रात एक सिलेंडर में विस्फोट (cylinder blast at Delhi) हो गया. हादसे के बाद मकान में भीषण आग (Massive Fire at Home) लग गई. जिससे चार लोगों की मौत (4 People Dead) हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया. ब्लास्ट इतना भीषण था की पूरा मकान जलकर खाक हो गया है.

फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूः इधर, सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरे घर में आग गई गई. आनन-फानन में दमकल की को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर टेंडर ने आग पर पूरी किसी तरह से काबू पाया. इधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आसपास के लोगों ने बताया कि पहले सिलिंडर में जोरदार धमाका हुआ उसके बाद पूरे मकान में आग लग गई.

हादसे में 4 लोगों की मौतः पास-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि, हादसे वाले घर में 5 लोग रहते थे. हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि, एक बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं, घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, हादसे में मारे गये लोगों के शन को अपने कब्जे में लेकर दिल्ली पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में भी गैस सिलिंडर की दुकान में आगः दिल्ली में इन दिनों गैस सिलिंडर से जुड़े हालसे बढ़ गया है. बीते दिनों मंगलवार को दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में भी गैस सिलिंडर की दुकान में आग लग गई थी. हालांकि, जल्द ही दमकल की टीं ने आग पर काबू पा लिया. और इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

Posted by; Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें