चुनाव से पहले AAP को तगड़ा झटका, रिठाला विधायक महेंद्र गोयल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रिठाला सीट से पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 11, 2025 5:26 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के रिठाला विधानसभा सीट से विधायक महेंद्र गोयल को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. पूरा मामला फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज से जुड़ा हुआ है इस मामले में कुछ बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने महेंद्र गोयल के कार्यालय को नोटिस भेजा है. बांग्लादेशी से संबंधित सदिग्ध दस्तावेज को लेकर जांच हो रही है.

रिठाला विधानसभा सीट से विधायक हैं महेंद्र गोयल

आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल को पार्टी ने फिर एक बार टिकट दिया है. वो इस सीट से दो बार से विधायक हैं. महेंद्र गोयल का पिछले कुछ सालों में विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार उन पर विधानसभा में नोट का बंडल लहराने का आरोप भी लग चुका है. इसके अलावा महेंद्र गोयल पर एक पुलिस अधिकार पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगा था जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष को दिया था. लेकिन वो इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया.

अनुराग ठाकुर ने AAP पर लगाया आरोप कैग रिपोर्ट का दिया हवाला

दिल्ली चुनाव में एक बार फिर शराब घोटाले का जिन्न बाहर आ गया है. भाजपा ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को ठगने का आरोप लगाया. भाजपा का दावा है कि कैग रिपोर्ट में 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की बात कही गयी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पाठशाला के बदले मधुशाला बनाने का काम किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा का जाना जरूरी है. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस मामले में जेल जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version