9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP को लगा बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ता AAP में शामिल

Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के मंदिर प्रकोष्ठ के कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में ये सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. आम आदमी पार्टी इस बार अपने नए विंग सनातन सेवा समिति की भी घोषणा करेगी. माना जा रहा है यह बीजेपी के लिए दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है.

AAP पहले ही कर चुकी है पुजारी सम्मान योजना का ऐलान

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहले ही पुजारी सम्मान योजना देने का ऐलान कर दिया था. इस योजना के तहत आप सरकार हर पुजारी को 18000 मासिक वेतन देने का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद दिल्ली के पुजारियों के बीच खुशी का लहर देखा गया था. अब चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को मंदिर प्रकोष्ठ के तरफ से बड़ा झटका लगा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि पुजारी हमारे सुख-दुख सबमें काम आता है. पुजारी बच्चे के जन्म से किसी की मौत तक में हमारे साथ होते हैं. ये वो तबका है जिसने सदियों से हमारी परंपराओं को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाया है. इस तबके ने कभी अपने परिवार की ओर ध्यान नहीं दिया. हमलोगों ने भी कभी अनकी ओर ध्यान नहीं दिया. आज हम इनके सम्मान करने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं.

मंदिर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर बोले अरविंद केजरीवाल

रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई. जो लोग सनातन धर्म और परमात्मा की सेवा में हर समय जुटे रहते हैं, उनका सम्मान और सत्कार करने का सौभाग्य हमें और आम आदमी पार्टी को मिला है. हमने संतों और पुजारियों को हर महीने ₹18,000 सम्मान राशि देने का एलान किया है और हम इसे पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें.. सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें