पिछले चार चुनावों से बिहारियों का है इस सीट पर कब्जा ? जानें किराड़ी सीट के चुनावी समीकरण

Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनाव में एक ऐसी सीट भी है जहां पिछले चार बार से बिहारियों का कब्जा है. आइए इस सीट के बारे में जानते हैं

By Ayush Raj Dwivedi | January 10, 2025 5:08 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी की नजरें किराड़ी सीट पर टिकीं हैं. यह सीट पिछले चार चुनावों से बिहारी के हाथों में है. साल 2008 से इस सीट पर चार बार चुनाव हुआ है और सभी बार बिहार से नाता रखने वाले ही चुनाव जीतते आएं हैं. इस बार सभी पार्टियों की नजरें इस सीट पर हैं. बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

बिहारियों का रहा किराड़ी सीट पर दबदबा

दिल्ली के एक और चर्चित सीट में शामिल किराड़ी विधानसभा सीट पर बिहारी मतदाताओं का अच्छा खासा प्रभाव है. यही कारण रहा है कि पिछले चार चुनाव से बिहारी उम्मीदवार ही चुनाव जीतते आया है. साल 2008 में इस सीट से बीजेपी के अनिल झा ने चुनाव जीता था. अनिल झा मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. वो लगातार 2008 और 2013 में इस सीट से विधायक रहे. इसके बाद साल 2015 में यहाँ आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की. ऋतुराज गोविंद को यहां जीत हासिल हुई. ऋतुराज भी बिहार के ही रहने वाले हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने ऋतुराज के जगह पर बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के नाम पर मुहर लगाई है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस बार ऋतुराज पर दांव लगा सकती है. इस सीट पर पूर्वांचली वोटर्स करीब 40% के करीब हैं.

यह भी पढ़ें.. 1993 के बाद चांदनी चौक सीट नहीं जीत पाई BJP, क्या है इस सीट सियासी कहानी

किराड़ी सीट पर रहे विधायकों की सूची

साल विधायक पार्टी
2020 ऋतुराज गोविंद आम आदमी पार्टी
2015 ऋतुराज गोविंद आम आदमी पार्टी
2013 अनिल झा भारतीय जनता पार्टी
2008 अनिल झा भारतीय जनता पार्टी
2003 किरन वालिया कांग्रेस पार्टी
1998सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी
1993 राजेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के मॉडल टाउन सीट पर कौन किसपर भारी? क्या है सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election: दिल्ली की सबसे हॉट सीटें, इन दिग्गज नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला

Exit mobile version