Bijwasan Assembly Constituency: बिजवासन सीट पर AAP ने बीजेपी का दबदबा किया खत्म, देखें इतिहास
Bijwasan Assembly Constituency: बिजवासन विधानसभा सीट दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.
Bijwasan Assembly Constituency: दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. इसमें धूलसिरस, वसंत कुंज, महिपालपुर, रंगपुरी, नांगल देवत, बिजवासन, समालखा, बामनौली, कपासहेड़ा, शाहबाद मोहम्मदपुर, राजनगर, द्वारका आते हैं. इस सीट पर कभी बीजेपी का दबदबा रहता था, जिसे आम आदमी पार्टी ने खत्म किया.
2025 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार
2025 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से कैलाश गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने यहां से देवेंद्र सहरावत को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने इस बार सुरेंद्र भारद्वाज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी- कैलाश गहलोत
आप- सुरेंद्र भारद्वाज
कांग्रेस – देवेंद्र सहरावत
बिजवासन सीट का इतिहास
बिजवासन सीट पर 2015 से पहले बीजेपी का दबदबा था, लेकिन उसके बाद यहां आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमा लिया है. 2008 और 2013 के चुनाव में बीजेपी के सतप्रकाश राणा यहां से जीते थे. उसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी के देविंदर सहरावत ने जीत दर्ज की और विधायक बने. 2020 के चुनाव में एक बार फिर आम के उम्मीदवार को जीत मिली. AAP के भूपिंदर सिंह जून ने बीजेपी के सत प्रकाश राणा को हराया था.
यह भी पढ़ें: Explainer: निर्भया केस और अन्ना आंदोलन को हथियार बनाकर केजरीवाल ने कांग्रेस का किया शिकार, दिल्ली पर किया कब्जा