10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bijwasan Assembly Election Result 2025: बिजवासन सीट से बेजीपी के कैलाश गहलोत को मिली जीत

Bijwasan Assembly Election Result 2025: बिजवासन सीट से बेजीपी के कैलाश गहलोत को जीत मिल चुकी है. उन्हें कुल 64951 वोट मिले.

Bijwasan Assembly Election Result 2025: बिजवासन सीट से बेजीपी के कैलाश गहलोत को जीत मिल चुकी है. उन्हें कुल 64951 वोट मिले जबकि, इनके ठीक पीछे आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज को 53675 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के देवेंद्र सहरावत 53675 वोटों के साथ रहे.

2025 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार

दिल्ली की बिजवासन सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. बिजवासन विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी थी. इस निर्वाचन क्षेत्र में धूलसिरस, वसंत कुंज, महिपालपुर, रंगपुरी, नांगल देवत, बिजवासन, समालखा, बामनौली, कापसहेड़ा, शाहबाद मोहम्मदपुर, राजनगर, द्वारका आते हैं. बिजवासन नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ मिलकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बनता है. इसमें अंबेडकर नगर, कालकाजी, छतरपुर, संगम विहार, देवली, महरौली , बदरपुर, तुगलकाबाद और पालम शामिल हैं. इस सीट पर कभी बीजेपी का दबदबा था, लेकिन बीते कुछ विधानसभा चुनाव में यहां से आप उम्मीदवार जीत दर्ज करती आई है.

उम्मीदवार पार्टीवोट
कमल सिंहबीएसपी702
कैलाश गहलोतबीजेपी64951 
देवेंद्र सहरावतकांग्रेस9409
सुरेंद्र भारद्वाजआम आदमी पार्टी53675
नरेंद्र सिंहआरपीएसएन96 
नवीन कुमारएचएसवीपी91
पूनम पांडेआरएलपी (आई)153 
अमरीनानिर्दलीय113  
निशांत सहरावतनिर्दलीय193
मोनिस कुरैशीनिर्दलीय225 
सोमदत्त शर्मानिर्दलीय92 

कैसा रहा है बिजवासन सीट का सियासी समीकरण

बिजवासन सीट पर बीजेपी का एक समय दबदबा रहा था. 2008 और 2013 के चुनाव में बीजेपी के सत प्रकाश राणा यहां से जीते थे. लेकिन, 2015 के बाद यहां पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के देवेंद्र सहरावत ने जीत हासिल की. साल 2020 के चुनाव में भी नतीजे आप के ही नाम रहे.

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी उम्मीदवार नतीजे
आप भूपिंदर सिंह जीते
भाजपा सत प्रकाश राणाहारे
कांग्रेस प्रवीण राणाहारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें