12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शराब घोटाले के पैसे का गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में हुआ इस्तेमाल’, भाजपा हुई ‘आप’ पर हमलावर

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर भाजपा सत्ता रूढ़ दल आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ पर हमलावर है. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) ‘‘घोटाले” के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आयी थी. ऐसा इसलिए ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके.

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे.

घोटाले का स्टिंग सामने आया

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाले हुए, यह सारी चीजें उजागर हो गयी हैं. पूरी की पूरी नीति ही घोटाले के लिए ही तैयार की गयी थी. उन्होंने कहा कि यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे का गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में उपयोग किया गया.

Also Read: आबकारी नीति : लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद बोल मनीष सिसोदिया- ये क्या नौटंकी है ? घूम रहा हूं खुलेआम
आदेश गुप्ता ने क्या कहा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा था कि यदि कोई उनसे पैसे मांगे तो वह उसका वीडियो बना लें, वह उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे. त्रिवेदी ने कहा कि आरोपी अरोड़ा का वीडियो सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और ‘‘अपना वचन निभाना चाहिए”. संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन ने केजरीवाल की ‘‘सारी पोल-पट्टी” खोल दी है. उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया, ‘‘भ्रष्टाचार पर कब कार्रवाई करेंगे? उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) को कब बर्खास्त करेंगे ?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें