दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. दोनों ओर से जमकर बयानबाजी चल रही है. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से बुधवार को आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया गया है. पार्टी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप के पाप धोते-धोते यमुना भी अब मैली हो गयी है.
सत्येंद्र जैन को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना: वहीं, मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि जेल में होने के बाद भी सत्येंद्र जैन से मंत्री पद वापस नहीं लिया गया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला: बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा से ईमानदारी की बात करते है पार्टी और पार्टी के नेताओं की छवि को साफ सुथरा बताते हैं लेकिन उनके खुद के नेता जेल में बंद है और मंत्री पद पर भी बने हुए है. बीजेपी ने कहा कि आम ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया. आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का दो वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पहले वीडियो में सत्येंद्र जैन एक शख्स से मसाज कराते नजर आ रहे हैं. जिसे पहले फिजियोथेरेपिस्ट कहा गया. हालांकि बाद दावा किया गया कि वो दुष्कर्म का आरोपी है. वहीं दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन अच्छा खाना खाते नजर आ रहे है. जबकि उन्होंने कहा था कि उन्हें जेल में अच्छा खाना नहीं मिल रहा है.
Also Read: सत्येंद्र जैन का एक और Video वायरल, मसाज के बाद अब ‘स्पेशल’ खाना खाते दिखे दिल्ली सरकार के मंत्री