Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है. केजरीवाल ने पुजारियों से कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में लौटी तो पुजारियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह सरकार वेतन देगी. केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में वापसी होती है तो मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सरकार पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करेगी. सबसे बड़ी बात कि केजरीवाल ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. बीजेपी ने योजना को लेकर केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है.
बीजेपी ने किया जोरदार पलटवार
दिल्ली के पूर्व सीएम के इस ऐलान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अब तक आम आदमी पार्टी सरकार इमामों को ही वेतन देती आ रही. अब जब चुनाव पास आ गया है तो वो पंडितों को लुभाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने कहा कि साल 2013 से दिल्ली सरकार मौलवियों को वेतन देती आ रही है. दिल्ली सरकार ने अब तक 58 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रकम मौलवियों को दे चुकी है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी राजनीतिक जमीन सरक रही है तो उन्हें राम याद आ रहे हैं.
बीजेपी दो साल से कर रही है कवायद- सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इससे पहले केजरीवाल को कभी मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों की कभी याद नहीं आई. उन्होंने कहा कि काफी समय से बीजेपी पुजारियों और ग्रंथियों को सैलरी देने की कवायद कर रही है. इसके लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन भी किया. कोर्ट में भी मामला लंबित हैं, जल्द ही उसकी सुनवाई होनी है. मीडिया से बात करते हुए सचदेवा ने प्रदर्शन की तस्वीर भी दिखाई. साथ ही कोर्ट में चलने वाले मामले की जानकारी भी दी.
मंगलवार के दिल्ली सरकार कराएगी रजिस्ट्रेशन
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि ‘पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है. देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.’ केजरीवाल ने बताया कि योजना के लिए पंजीकरण कल यानी मंगलवार से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां पुजारियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे. इधर योजना की घोषणा के बाद दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से आए पुजारियों ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की.