नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा की दिल्ली इकाई ने हल्ला बोल दिया है. सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीते कई दिनों से धरना-प्रदर्शन के बाद सोमवार को भाजपा ने दिल्ली का चक्का जाम कर दिया है.
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि आज तक जहां शराब की दुकानें नहीं खुली थी, वहां अरविंद केजरिवाल ने दुकानें खुलवा दी हैं. भाजपा शराब नीति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है और आज पूरी दिल्ली में चक्का जाम है. यह वही केजरीवाल हैं जो स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने की बात करते थे.
आज तक जहां शराब की दुकानें नहीं खुली थी वहां अरविंद केजरिवाल ने दुकानें खुलवा दी हैं। BJP शराब नीति के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन कर रही है और आज पूरी दिल्ली में चक्का जाम है। यह वही केजरीवाल हैं जो स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने की बात करते थे: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता https://t.co/zLWUanmgmk pic.twitter.com/smY7qzkmTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2022
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए अक्षरधाम मंदिर सहित राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर सड़कों को ‘चक्का जाम’ कर दिया. भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अक्षरधाम मंदिर के पास विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
मीडिया से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नई आबकारी नीति के तहत शहर भर में अवैध रूप से शराब की दुकानें खोल रही है. रिहायशी और धार्मिक स्थलों के पास दुकानें खोली जा रही हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार नई शराब नीति को वापस नहीं ले लेगी.
Also Read: दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी 21 साल में ही जाम छलका सकेंगे, विधानसभा से नई आबकारी बिल पारित
वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और चक्का जाम की वजह से दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास लोगों को जाम के साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नेशनल हाईवे-24 पर फंसे एक यात्री ने कहा कि एनएच -24 पर भारी ट्रैफिक जाम है. ज्यादातर सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर रखा है और इससे हम जैसे लोगों को असुविधा हो रही है, जिन्हें समय पर कार्यालय पहुंचना होता है.