दिल्ली चुनाव को लेकर BJP ने बुलाई अपने प्रत्याशियों की बैठक, जानें इसका कारण

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 20, 2025 3:03 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्मा चुका है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपनी एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी चुनावी उम्मीदवारों को बुलाया गया है, ताकि आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाई जा सके. सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठकका मुख्य उद्देश्य पार्टी के प्रचार को लेकर रणनीति बनाने पर होगी. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दिल्ली प्रभारी विजयंत पांडा भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

बीजेपी क्यों कर रही है बैठक

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर गहरी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही, भाजपा नेता उम्मीदवारों के साथ विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति पर भी विचार करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए एक ठोस और प्रभावी योजना बनाना है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी से हो रहा है. दिल्ली चुनाव में वोटिंग एक ही दिन होगी. इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है. तीनों दलों ने करीब-करीब अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं, इसकी घोषणा की जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर हो सकती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में किरायेदारों को फ्री बिजली-पानी देकर किसे साधेंगे अरविंद केजरीवाल?

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : प्याज की कीमत ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, 52 दिन में सुषमा स्वराज भी नहीं बदल सकीं चुनावी फिजा

Next Article

Exit mobile version