BJP किसी महिला चेहरे को बना सकती है सीएम! आखिर क्यों लग रहे कयास
BJP Delhi CM: दिल्ली में इस बार बीजेपी किसी महिला चेहरे को मौका दे सकती है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/BJP-DELHI-CM-1024x672.jpg)
BJP Delhi CM: दिल्ली में नतीजों के बाद बीजेपी के अंदर सीएम बनाने को लेकर कवायाद तेज हो गई है. इस बार कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी किसी महिला चेहरे को सीएम बना सकती है. लेकिन वो चेहरा कौन होगा इसको लेकर खूब चर्चा है. बीजेपी का प्लान दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ स्थाई तौर पर मजबूत चेहरा देने पर है. ऐसे कुछ नामों की चर्चा खूब हो रही आइए आपको बताते हैं.
क्यों हो रही महिला महिला सीएम की बात
देश में इस वक्त 15 से अधिक राज्यों में बीजेपी की सरकार है. किसी भी राज्य में बीजेपी ने कोई सीएम नहीं बनाया है. ऐसे में एक महिला को जिम्मेदारी देना पार्टी के लिए राजनीतिक तौर पर बड़ा कदम माना जाएगा. दिल्ली में महिला वोटर्स ने अच्छी संख्या में बीजेपी को वोट किया है और ऐसे में अगर पार्टी सुषमा स्वराज के बाद दूसरा कोई महिला सीएम बनाएगी तो इसका फायदा मिल सकता है. वहीं अरविंद केजरीवाल के सामने बड़ी चुनौती बन सकती हैं. फिलहाल पार्टी के अंदर कई बड़े बड़े चेहरों पर चर्चा चल रही है.
कई महिला चेहरों पर हो रही चर्चा
दिल्ली में बीजेपी के महिला चेहरों कि बात करें तो ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव जीतकर आई शिखा राय का नाम आगे चल रहा है. शिखा राय पहले मेयर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता और पूर्व संसाद मीनाक्षी लेखी भी चर्चा में हैं. सबसे ज्यादा चर्चित महिला चेहरे में चर्चा नई दिल्ली सीट से सांसद बांसुरी स्वराज की हो रही है. बांसुरी स्वराज पूर्व सीएम सुषमा स्वराज की बेटी हैं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बोलती रही हैं. हालाकी अभी सिर्फ कयास ही है अंतिम निर्णय बीजेपी आलाकमान लेगी.
यह भी पढ़ें.. महिला, सिख या फिर बिहारी फैक्टर… कौन बन सकता है दिल्ली का अगला सीएम?
यह भी पढ़ें.. Delhi New Cabinet Formation: बीजेपी इन बड़े चेहरों को दे सकती है मंत्रिमंडल में जगह! देखें लिस्ट