Delhi Election 2025: साल 1993 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ और बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाई. मदन लाल खुराना प्रदेश के सीएम बने. लेकिन कुछ आरोपों के कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन अटल विहारी वाजपेई के सरकार के दौरान प्याज का दाम आसमान छूने लगा. दिल्ली में साल 1998 में 10 रुपए वाला प्याज 50 तक में बिकने लगा. इसी दौरान भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने एक गाना गया और खूब चर्चा का विषय बने. इस गाने में बोल था, ‘अब का खईबा सलाद, पियाजिया अनार हो गइल’. इस गाने की चर्चा उस दौरान खूब हुई थी.
साल 1998 से दिल्ली में नहीं जीत पाई बीजेपी
1998 में जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही थी तो उस वक्त केंद्र में अटल विहारी वाजपेई की सरकार थी. दिल्ली में उस समय प्याज की जमाखोरी शुरू हो गई थी. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी काफी चिंतित थी. यही कारण था कि चुनावी साल में बीजेपी ने साहेब सिंह वर्मा को हटा कर सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन बीजेपी 1998 का चुनाव हार गई और उसके बाद आज तक चुनाव नहीं जीत सकी.
मनोज तिवारी का गाना वाह रे अटल चाचा, निमकिया पर मार हो गइल.. खूब हुई थी वायरल
भोजपुरी के लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने साल 1998 में अटल विहारी वाजपेई के सरकार के दौरान बढ़ती प्याज पर एक गाना गाया था. उस दौरान उन्होंने गाया कि, ‘अब का सलाद खाइबा, पियाजिया अनार हो गइल.. अटल चाचा निमिकीय पर मार हो गइल’. इस गाने में अटल चाचा का अर्थ (अटल विहारी वाजपेई) को लेकर था. बात दें कि वही मनोज तिवारी आज बीजेपी के दिल्ली से तीन बार से सांसद हैं और वो बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, AAP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
यह भी पढ़ें.. इंजिनियर, अधिकारी, आंदोलन और फिर नेता, बड़ा अनोखा रहा है केजरीवाल का सियासी सफर