1993 के बाद चांदनी चौक सीट नहीं जीत पाई BJP, क्या है इस सीट सियासी कहानी

Delhi Election 2025: सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक सीट पर इस बार कौन कितना है मजबूत ? आइए जानते हैं इस सीट के सियासी मायने

By Ayush Raj Dwivedi | January 10, 2025 7:01 AM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक सीट पर मुकाबला कड़ा दिख सकता है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुआ है. वहीं इस सीट पर बीजेपी मात्र एक बार ही जीत हासिल कर पाई है. पिछली बार इस सीट से प्रहलाद सिंह ने जीत दर्ज किया था. प्रहलाद सिंह ने बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 29 हजार से अधिक मतों से हराया था.

चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस का रहा है दबदबा

सेंट्रल दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस का अच्छा प्रभाव रहा है. इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने चार बार जीत दर्ज की है. साल 1998 से 2013 तक पार्टी को इस सीट पर जीत हासिल हुआ है. 2003 से परलद सिंह साहनी लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. बीजेपी को साल 1993 में वासदेव कपट को जीत मिली थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक प्रहलाद सिंह साहनी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने इस बार पुनर्दीप सिंह साहनी को टिकट दिया है. अगर बात यहां के सियासी समीकरण की करें तो इस सीट पर पंजाबी, मुस्लिम और वैश्य मतदाताओं की संख्या अधिक है. इस सीट पर पंजाबी मतदाता सबसे निर्णायक हैं.चांदनी चौक का इलाका बाजार वाला है और इस इलाके में जाम की समस्या प्रमुख है. इस बार बीजेपी 1993 के बाद अपने राजनीतिक सुखे को खत्म करना चाहती है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले सड़क पर कॉफी बनाते दिखे राहुल गांधी, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें.. फर्जी वोटर्स के मुद्दे पर संजय सिंह का आया VIDEO,बीजेपी पर किया पलटवार

यह भी पढ़ें.. लाडली बहन, मंदिरों को सौगात और 300 यूनिट बिजली.. दिल्ली में बीजेपी कर सकती है बड़े वादे

Next Article

Exit mobile version