Loading election data...

भाजपा ने दिल्ली के तीन पार्षदों को पार्टी से निकाला, ये है वजह…

आदेश गुप्ता ने कहा कि ना केवल पार्षद, बल्कि नगर निगमों (एमसीडी) के अधिकारी भी यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 4:53 PM

भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीन पार्षदों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही आदेश गुप्ता ने अन्य सदस्यों को भी चेताया है कि अगर उनके खिलाफ भी ऐसे कोई आरोप पाये गये तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार दिल्ली में अगले साल नगर निगम का चुनाव होना है. उससे पहले आदेश गुप्ता ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि ना केवल पार्षद, बल्कि नगर निगमों (एमसीडी) के अधिकारी भी यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू देशद्रोही हैं, तो सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी चुप क्यों हैं?प्रकाश जावड़ेकर ने पूछा सवाल

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जिन पार्षदों को निकाला उनमें सैदुलाजाब से पार्षद संजय ठाकुर, न्यू अशोक नगर पार्षद रजनी बबलू पांडे और मुखर्जी नगर की पार्षद पूजा मदान शामिल हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version