मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, क्या है इनका राजनीतिक वजूद? जानें
Jangpura Vidhansabha Seat: जंगपुरा विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी ने अब इस सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है
Jangpura Vidhansabha Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार जंगपुरा हॉट सीट बन गईं है. आम आदमी पार्टी ने अपने पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा से मैदान में उतारा है. इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. आज बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में इस सीट से पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है. सिख समुदाय के बीच इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.
त्रिकोणीय होगी जंगपुरा सीट की सियासी लड़ाई
दिल्ली के जंगपुरा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने फरहद सूरी को टिकट दिया है. फरहद सूरी दिल्ली के पूर्व मेयर रह चुके हैं और मुस्लिम वोटर्स के बीच में अच्छी लोकप्रियता है. वहीं बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है. तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. अब इस सीट पर सियासी दंगल काफी रोचक हो गया है.
कौन है बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ?
- तरविंदर सिंह मारवाह साल 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
- इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे और तीन बार जंगपुरा से विधानसभा का चुनाव भी जीते थे.
- सिख समुदाय के बीच तरविंदर सिंह मारवाह की अच्छी पकड़ माना जाता है.
- तरविंदर सिंह मारवाह साल 1998,2003 और 2008 में इस सीट से चुनाव जीतते आए हैं.
- तरविंदर सिंह मारवाह को पूर्व सीएम शीला दीक्षित का करीबी माना जाता था.
यह भी पढ़ें.. Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट
जंगपुरा में आजतक नहीं खिल पाया है कमल
दिल्ली विधानसभा की जंगपुरा सीट को बीजेपी आज तक जीत नहीं पाई है. इस सीट पर कांग्रेस का एकक्षत्र राज रहा है. साल 1998 से 2008 तक यहां कांग्रेस जा विधायक रहा है. वहीं 2013 से लेकर अब तक यहां आम आदमी पार्टी के विधायक चुनाव जीतते आएं हैं. इस बार बीजेपी यहां कमल खिलाने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें.. Delhi Burari Election News: मनोज तिवारी के बुराड़ी इलाकें में क्यों हार जाती है भाजपा? जानें इसका मुख्य कारण
यह भी पढ़ें.. AAP ने फिर जताया है इस 14 विधायकों पर भरोसा, चौथी बार मिला टिकट