दिल्ली चुनाव को लेकर खत्म हुई बीजेपी की बैठक, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक खत्म हो गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 10, 2025 7:20 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीतियां बना रहे हैं और इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की. यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई, जिसमें दिल्ली की बची हुई 41 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में प्रत्येक सीट के लिए सर्वे रिपोर्ट और स्थानीय सांसदों की राय पर विचार किया गया, और हर सीट के लिए एक-एक उम्मीदवार के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति की आगामी बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. यह बैठक अब से थोड़ी देर बाद होगी. , जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष शामिल होंगे.

बीजेपी ने 4 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें चार मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है, और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है.

इसके अलावा, 9 जनवरी को जेपी नड्डा ने पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और पार्टी नेताओं को निर्देश दिए कि वे विभिन्न सामाजिक समूहों तक पहुंचने के लिए रणनीति तैयार करें.

यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान में हुआ जन्म,’दिल्ली के शेर के’ नाम से हुए मशहूर, आखिर कौन थे वो दिल्ली के सीएम?

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. बीजेपी का दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च, केजरीवाल के घर पर किया प्रर्दशन

Next Article

Exit mobile version