BJP On Delhi New CM: दिल्ली में सीएम केजरीवाल के इस्तीफे, और आतिशी के सरकार बनाने के दावे के बीच, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ सीएम फेस बदल देने से आम आदमी पार्टी का चरित्र नहीं बदलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली में अपने शासन के दौरान 10 साल के भ्रष्टाचार के लिए अभी भी जवाबदेह है. बता दें, आम के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद पार्टी नेता और मंत्री को आम ने सीएम मनोनीत किया है.
नहीं बदलेगा AAP का चरित्र- बीजेपी
बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सीएम फेस बदल रही है लेकिन पार्टी को चरित्र तो वही रहेगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि चेहरा बदलने से आप का चरित्र नहीं बदलेगा. केजरीवाल के 10 साल के भ्रष्टाचार को देखते हुए, जो भी मुख्यमंत्री होगा उसे लोगों को बताना होगा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को कैसे लूटा. सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है और अब जनता उन्हें उस भ्रष्टाचार का जवाब देगी.
संदिग्ध है आतिशी की पृष्ठभूमि- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी आतिशी और आम आदमी पार्टी पर मंगलवार को बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को दस साल बाद नया सीएम मिला है. तीसरी बार दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी को सीएम नियुक्त किया है. हम उनका स्वागत करते हैं लेकिन उनकी पृष्ठभूमि संदिग्ध है. उनके माता-पिता दोनों ने भारत के राष्ट्रपति को अफजल गुरु के लिए दया याचिका लिखी थी. आतिशी खुद उन लोगों का समर्थन करती हैं जो भारत का अपमान करने की कोशिश करते हैं. आप सोच सकते हैं कि क्या होगा अगर ऐसा व्यक्ति सीएम बनता है.
Video- BJP ढूंढ लाई आतिशी का अफजल गुरु वाला कनेक्शन, देखें वीडियो
वहीं, अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले हमारे पास जेल से काम करने वाले एक मुख्यमंत्री थे. वो बाद में जमानत पर बाहर आए मुख्यमंत्री बन गये. अब कहा जा रहा है कि एक कठपुतली मुख्यमंत्री को सत्ता में लाया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि आप नेताओं ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है और यह कुर्सी उन्हीं की रहेगी. इसका मतलब है कि चेहरा बदलेगा, चरित्र नहीं. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल की जगह आतिशी के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने से आप का चरित्र नहीं बदलेगा.
आतिशी के अधीन हर विभाग में भ्रष्टाचार- बीजेपी
भाजपा नेता पूनावाला ने आरोप लगाया कि आतिशी के अधीन आने वाले हर विभाग में भ्रष्टाचार है. शिक्षा घोटाला, जल घोटाला,दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, शीश महल घोटाला समेत कई और घोटाले में संलिप्त हैं. उन्होंने दावा किया कि आतिशी गोवा में आम आदमी पार्टी की प्रभारी थीं. जहां शराब घोटाले से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल राज्य विधानसभा चुनाव में किया गया.
Also Read: Delhi New CM: आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, दिल्ली की सबसे कम उम्र की होंगी मुख्यमंत्री
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जमीयत ने लगाई थी याचिका, देखें वीडियो