बीजेपी का दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च, केजरीवाल के घर पर किया प्रर्दशन

Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी ने आज पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला है. इस मार्च का नेतृत्व मनोज तिवारी कर रहे हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | January 10, 2025 4:03 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल का मुद्दा गरमाने लगा है. अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी आक्रमक हो गई है. बीजेपी ने आज मनोज तिवारी के नेतृत्व में पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस मार्च के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.

मनोज तिवारी ने पूर्वांचल सम्मान मार्च का किया नेतृत्व

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अगर संजय सिंह में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि उनके नेता उन्हें दोगला कह रहे हैं। क्या संजय सिंह दोगले हैं? क्या पूर्वांचल के AAP नेता दोगले हैं? उन्हें अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए. मुझे इस पर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है…”

क्या है पूर्वांचल पर पूरा विवाद

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फर्जी वोटर को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बिहार यूपी के लोगों को फर्जी कहने का आरोप लगाया है. बात दें कि दिल्ली में 30% के करीब पूर्वांचली वोटर्स हैं जो लगभग 15 सीटों पर सीधे असर रखते हैं. इस बार दोनों ही दल इन वोटर्स को साधने के प्रयास में हैं.

बीजेपी कर रही दिल्ली को लेकर बड़ा प्लान

दिल्ली के चुनाव में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं. इसमें से पूर्वांचली वोटरों की संख्या 40-45 लाख के आसपास है. 70 विधानसभाओं में से 15 विधानसभा पूर्वांचली बहुत है. इन विधानसभाओं में जीत हार का फैसला यही पूर्वांचली वोटर ही करते हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के 40 से 50 फीसदी मतदाता है. विकासपुरी, मटियाला, द्वारका, करावल नगर, मॉडल टाउन,  बुराड़ी, सीमापुरी, बादली, नागलोई, उत्तम नगर, किराड़ी, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, पालम, संगम विहार आदि में पूर्वाचली वोटरों की संख्या अधिक है. पिछली बार इन क्षेत्रों में आप को इन मतदाताओं का समर्थन मिला था. बीजेपी इस बार इन वोटर्स को अपने पाले में लाना चाहती है. यही कारण है कि आज के पूर्वांचल सम्मान मार्च का नेतृत्व पार्टी ने बिहार से आने वाले बीजेपी संसद मनोज तिवारी के हाथों में दी है.

यह भी पढ़ें.. ’15 दिनों में 13000 वोटर कहां से आए’, अरविंद केजरीवाल बोले- रद्द हो प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी

Next Article

Exit mobile version